कोरबा: छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के दुआरा बनाया जाएगा भारत में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस हर साल 1 अक्टूबर को व्यक्ति के जीवन में रक्त की आवश्यकता और महत्व को साझा करने के लिये मनाया जाता है।
*राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का उद्देश्य*
●देश भर में सभी लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना।
●सफलतापूर्वक जरूरतमंद रोगियों की तत्काल जरूरत को पूरा करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान के लक्ष्य को प्राप्त करना।
●किसी भी तत्काल और गंभीर आवश्यकता के लिए ब्लड बैंक में रक्त का संग्रह करके रखना।
●उन लोगों को रक्त देने के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित करना जो स्वस्थ्य होने के बाद भी रक्तदान में रुचि नहीं ले रहे हैं।
●उन लोगों को स्वेच्छा से रक्त दान करने के लिये प्रोत्साहित करना जो केवल अपने मित्रों और रिश्तेदारों को रक्त दान करते हैं।
●लॉक डाउन में ब्लड बैंको में रक्त की कमी को देखते कृपया बेहिचक आकर रक्तदान करें।
आप सबसे विनम्र निवेदन हैं कि कल जिला अस्पताल कोरबा में रक्तदान करने जरूर पहुचे | स्वेक्षा से रक्त दान करने हेतु सम्पर्क करें। छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी।
7987905161,9827952504