कोरिया में रविवार को 4 ग्रामीणों की जान लेने वाली मादा भालू की हत्या कर दी गई। मादा भालू का शव मंगलवार रात उसी पेड़ के नीचे मिला, जहां उसने ग्रामीणों को मारा था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है। अब मादा भालू की जान लेने वाले की तलाश की जा रही है।
दरअसल, मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम मादा भालू को ट्रेंक्यूलाइज करने अंगवाही के करीब स्थित देवगढ़ जंगल में सर्चिंग कर रही थी। दोपहर में टीम घटनास्थल के पास पहुंची तो मादा भालू आक्रामक हो गई और उन पर हमले की कोशिश की। इस बीच भालू अपने बच्चे के साथ झाड़ियों में छिप गई। इसके चलते टीम को लौटना पड़ा। इसके करीब एक घंटे बाद शाम 6 बजे भालू की मौत की खबर मिली।
मादा भालू का बुधवार को 3 डॉक्टरों की टीम सोनहत के पशु चिकित्सक डॉ. चंदेले, गुरु घासीदास पार्क में पदस्थ डॉ. कंवर और अंबिकापुर तमोर पिंगला अभयारण्य से आए डॉ. रात्रे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर से डॉ. राकेश वर्मा की निगरानी में पोस्टमार्टम किया। बिसरा का सैंपल बरेली स्थित इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।