मुंबई : पुलिस ने हुक्का पार्टी के लिए लाए गए बड़ी मात्रा में हुक्का फ्लेवर्स को जब्त किया। बुधवार शाम मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट और सोशल सर्विस ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई ने 8 करोड़ रुपये के हुक्का फ्लेवर्स जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस को 79 अलग-अलग फ्लेवर्स मिले है।

सोशल सर्विस ब्रांच के एसीपी संजय पाटिल ने बताया कि सीआईयू के इंचार्ज सचिन वाजे को मिली जानकारी के बाद हमने एक टीम बनाकर वहां रेड की और लगभग साढ़े तीन टन हुक्का फ्लेवर्स जब्त किये है । इन जगहों से 79 अलग-अलग फ्लेवर्स के हुक्का बरामद किये गए है। पुलिस ने बताया इतना हुक्का लगभग डेढ़ लाख लोग इस्तेमाल कर सकते थे। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की तस्दीक कर रही है।

बता दें कि हर साल लोग 31 दिसम्बर बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं और इसे मनाने के लिए हाई प्रोफाइल पार्टियों में शराब या तो हुक्के का इस्तेमाल करते हैं। नए साल के मौके पर खपाने के लिए इसे लाया गया था।