कांकेर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले ओबीसी आरक्षण में कटौती को लेकर बस्तर में उबाल देखने को मिला। सोमवार को सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के आह्वान पर कांकेर में हुए प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया।
उपाध्यक्ष पर लगाया दलाली का आरोप
प्रदर्शन के बीच सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के जिला उपाध्यक्ष दशरथ साहू पर दलाली के गंभीर आरोप लगाते हुए समाज के ही लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर उनकी पिटाई कर दी। प्रदर्शनकारी महिलाओं और अन्य सदस्यों ने साहू पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी भी की।
मामला मारपीट तक पहुंचा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों का गुस्सा साफ झलकता है। महिलाओं ने दशरथ साहू को पकड़कर पीटने की कोशिश की, जिसके बाद मामला और बढ़ गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।