कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर मड़ई में जंगली हाथियों का आतंक, राहगीरों में दहशत

कटघोरा। कटघोरा से अंबिकापुर के बीच मड़ई ग्राम में जंगली हाथियों का झुंड देखा गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया है। हाथियों के इस अचानक आगमन से यातायात बाधित हो गया, और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रख रही है, साथ ही सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं।