कोरबा। एक ओर छत्तीससगड़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन एक पर्व के रूप में कांग्रेसी नेताओं व आम जनता के द्वारा मनाया । वही कांग्रेस का गढ़ कोरबा जिले में मुख्यमंत्री का जन्मदिन के नाम पर सन्नाटा पसरा हुआ था
जबकि कोरबा जिले में चार विधानसभा में कांग्रेस के तीन विधायक, नगर निगम, के महापौर सभापति भी कांग्रेस के है, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पत्नी ज्योत्सना महंत भी कोरबा लोकसभा की सांसद है।राज्य के केबिनेट मंत्री राजस्व मंत्री जय सिह अग्रवाल भी कोरबा ही थे, बाबजूद सीएम की जन्मदिन की कोई रौनक शहर में नहीं दिखी।
दो नगर पालिका अध्यक्ष,कई नगर पंचायत अध्यक्ष होने के बावजूद भी शहर में व ग्रामीण क्षेत्र में भी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन का कोई भी बैनर, पोस्टर व बधाई संदेश देखने को नही मिला । शायद पुरे प्रदेश मे यह पहला जिला होगा ..जहा काग्रेस के सत्ता में रहते तथा इतना मजबूत गढ होते भी …मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवशर पर खुलकर गुड बाजी नजर आई ।
जबकि प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर अनेक शिलान्यास और आयोजन किये जा रहे है परन्तु कोरबा जिले इन सब आयोजनों से अछूता रह गया है।