कोरबा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 27 दिसंबर 2024 को मनी सर्कुलेशन स्कीम से संबंधित धोखाधड़ी रोकने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा ने किया। इसमें माइक्रो फाइनेंस बैंकों, MFIN (माइक्रोफाइनेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी), और लीड जिला मैनेजर सहित 32 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक का उद्देश्य

फ्लोरा-अफ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा मनी सर्कुलेशन स्कीम के जरिए बड़े पैमाने पर की गई धोखाधड़ी के बाद ग्रामीण जनता को ऐसे फर्जी योजनाओं से बचाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया।