कोरबा : सत्ता की चाशनी, कांग्रेस नेता के जश्न में डूबे भाजयुमो कार्यकर्ता…

knn24news/ कोरबा/ 15 सालों से प्रदेश की सत्ता से बाहर होने के बाद भाजपा लगातार कोमा में है. सत्ता में वापसी को लेकर संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी लगातार पसीना बहा रहे हैं, चिंतन और बैठकों का दौर भी जारी है. लेकिन सत्ता की मलाई खाने के आदी हो चुके कार्यकर्ताओं से यह दूरी अब सही नहीं जा रही है. अब तो सूरते हाल यह है की, कांग्रेस नेताओं की स्वागत में भाजपा युवा विंग के कार्यकर्ता ना केवल खुलकर सामने आ रहे हैं बल्कि बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. शायद इसीलिए पिछले दिनों प्रदेश के दौरे पर आए संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने छपाश रोग से ग्रसित पोस्टर बॉय युवा सुप्रीमो को गीतांजलि एक्सप्रेस का हवाला देकर इशारों ही इशारों में अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.

ऐसा ही एक वाकया कोरबा जिले के कटघोरा ब्लॉक में देखने को मिला जब पाली- तानाखार के कांग्रेसी विधायक मोहित राम केरकेट्टा अधोसंरचना मद के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने कटघोरा प्रवास पर पहुंचे तो भाजयुमो मंडल अध्यक्ष की दौड़ में रहे लेकिन सत्ता के करीब रहने की आदी हो चुके भाजयुमो नेता अनुराग दुहलानी अपनी खुशी की अभिव्यक्ति को रोक नहीं पाए, और वहां पहुंचकर कांग्रेस के पाली- तानाखार विधायक के स्वागत कार्यक्रम में ना केवल बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि खुलकर अगुवाई करते नजर आए.

जिन कर्मवीर कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा मिशन 2023-24 की वैतरणी पार करना चाहती है, या तो उनकी निष्ठा और कार्यप्रणाली में चाटुकारिता का जंग लग चुका है या वे अपने मिशन फिल गुड में है ! शायद इसीलिए कोरबा जिला विशेषकर पाली- तानाखार विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए अब दूर की कौड़ी नजर आ रहा है. विधायक के इस स्वागत कार्यक्रम में भाजयुमो नेता अनुराग दुलानी की जो सक्रियता देखने को मिली उसे लेकर सोशल मीडिया में पार्टी की भद्द पिट रही है, लोग इसकी जमकर मजे ले रहे हैं