कोरबा से बिलासपुर व्हाया पातोंरा जा रहे एक दम्पति लूट के शिकार हो गए जिसमें आरोपियों ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या

कोरबा…. जिले मे हुई बडी वारदात….बीती रात अपनी कार क्रमांक CG10 AU 6761 से कोरबा से बिलासपुर व्हाया पातोंरा जा रहे एक दम्पति लूट के शिकार हो गए जिसमें आरोपियों ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी कार से देर रात बिलासपुर जा रहे दंपति पंतोरा चौकी अंतर्गत फॉरेस्ट नाका के पास पहुंचे ही थे कि तभी पति ने लघुशंका के लिए कार रोक दी ।और किनारे चले गए इसी दरमियान एक और वाहन पास खड़ी थी जिसमें कुछ लोग सवार थे उन्होंने दंपति के साथ लूटपाट शुरू कर दी और उनके पास रखें 45000 रुपए नगद, दो मोबाइल और एक लैपटॉप को लूट कर फरार हो गए । इस दौरान आरोपियों ने विरोध कर रही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकले इस घटना के बाद बदहवास पति पंतोरा चौकी पहुंच कर पुलिस को इसकी जानकारी दी । बताया जा रहा है दम्पति किसी काम से कोरबा आये हुए थे रात वे वापस बलौदा जा रहे थे।