बिलासपुर। मुंगेली-बिलासपुर और सकरी बटालियन रोड पर सिरफिरे युवक ने जमकर आतंक मचाया. सड़क पर आने-जाने वाले लोगों पर जानलेवा हमला किया. इस घटना का वाडियो भी वीडियो भी वायरल हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस से भी युवक ने जमकर गाली गलौज की. युवक ने पुलिस पर हमला भी किया, लेकिन पुलिस बदमाश को पकड़ने की बजाय दबे पांव वहां से भाग निकली.

दरअसल, एक आद्तन बदमाश सकरी बटालियन रोड पर आने जाने वाले लोगों पर हमला कर रहा था. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जब मौके पर पुलिस दल बल के साथ पहुंची, तो युवक पुलिस को गाली गलौज करने लगा. इतना ही नहीं हमला भी किया है, जिसका वीडियो लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है.