चांपा शहर की नारायणी धाम सेवा समिति द्वारा क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की जाएगी 18 मई से

शक्ति- श्री नारायणी धाम सेवा समिति चांपा द्वारा आगामी 18 मई 2021 से जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति, चांपा,बिर्रा,पंतोरा,बलौदा, अकलतरा सहित आसपास के सभी ग्रामीण अंचलों एवं कोरबा के लोगों के लिए भी स्वास्थ्य की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की जाएग, जिसके लिए नारायणी धाम सेवा समिति चांपा द्वारा नई एंबुलेंस इको वाहन खरीद कर लाई गई है, तथा परिवहन विभाग के बंद होने के कारण पंजीयन की प्रक्रिया में विलंब होने के चलते यह सेवा 18 मई से प्रारंभ होगी, उक्तआशय की जानकारी देते हुए नारायणी सेवा धाम सेवा समिति चांपा के संस्थापक सदस्य महेंद्र मित्तल ने बताया कि आज जांजगीर-चांपा जिले में एंबुलेंस सेवा की आवश्यकताएं महसूस की जा रही थी, तथा वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए समय पर एंबुलेंस वाहन उपलब्ध नहीं हो पाती थी, जिसे देखते हुए नारायणी धाम सेवा समिति चांपा ने इस दिशा में एक प्रयास किया है, तथा चांपा में प्रारंभ होने वाली इस एंबुलेंस सेवा के लिए कोई भी व्यक्ति नारायणी धाम सेवा समिति के सदस्य प्रेमप्रकाश अग्रवाल के मोबाइल नंबर- 9425538428 पर संपर्क कर एंबुलेंस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकेगा