कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में छठी कार्यक्रम में खाना खाने के बाद 15 लोग बीमार पड़ गए. ग्रामीणों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, ग्राम हंगवा में 11 फरवरी को तुलारा कोर्राम की बेटी के यहां छठी कायक्रम था. सामूहिक कार्यक्रम में चिकन, मटन परोसा गया था. अगले दिन कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को पेट दर्द और दस्त की शिकायत हुई. पहले 10 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में अन्य 5 लोगों को भी एडमिट किया गया. इनमें बच्चे भी शामिल है, एक ग्रामीण अंतूराम की हालत गंभीर बनी हुई है.