झीरम घाटी के शहीदों को युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि


कोरबा जिला युवा कांग्रेस के महासचिव उमा मानिकपुरी नेतृत्व में व आशीष गुप्ता जिला महासचिव के विशेष सहयोग से झीरमघाटी में शहीद स्वर्गीय श्री विद्याचरण शुक्ल जी,श्री नंदकुमार पटेल जी व श्री महेंद्र कर्मा जी का 3डी रंगोली बनाकर ट्रांसपोर्ट नगर चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।विदित हो कि आज से 8 साल पहले झीरम घाटी में कांग्रेस पार्टी के बहुत से सिर्ष के नेता सहित पदाधिकारी नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे, जिन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस ने आज अलग-अलग माध्यम से कार्यक्रम किए इसी तारतम्य में कोरबा जिला युवा कांग्रेस के महासचिव उमा मानिकपुरी व आशीष गया द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर चौक कोरबा में 3डी रंगोली से स्वर्गीय नंद कुमार पटेल, विद्या चरण शुक्ला जी एवं महेंद्र कर्मा जी की छायाचित्र बनाई गई ।जहां मोमबत्ती जलाकर युवा कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों ने सभी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इन सभी नेताओं के जीवन को अपने कार्यों में आत्मसात करने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला प्रभारी गौरव दुबे उपस्थित थे। जिला महासचिव उमा मानिकपुरी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रमुख पदाधिकारियों के उपस्थिति में 3डी रंगोली के माध्यम से छाया चित्र बनाकर हम सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है और अपने शहीद नेताओं को याद किया है। आशीष गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा से आम जनता की सेवा में तत्पर रहते हुए अपनी जान की भी परवाह न करते हुए कार्य करते रहें हम उनके जीवन से सीख लेना चाहते हैं और इसी तरह पार्टी की सेवा आम जनता की सेवा करते हुए निरंतर कार्य करना चाहते हैं।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी गौरव दुबे, जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष सज्जाद आलम, जिला महासचिव उमा मानिकपुरी, आशीष गुप्ता,जिला सचिव कृष्ण राजपूत, कमल किशोर चंद्र सोशल मीडिया से विनोद चंद्रा उपस्थित थे।