ढाबों में साफ सफाई, कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन की हुई जांच

कटघोरा से अम्बिकापुर, रोड पर कटघोरा, तानाखार, पोड़ी, कोनकोंना, आदि एरिया में गाय के रोड एक्सीडेंट अत्यधिक होने पर सघन जांच और निरीक्षण किया गया। इस कार्यवाही में पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम संजय कुमार मरकाम, तहसीलदार सोनित मेरिया, सीईओ ओमप्रकाश शर्मा, बीईओ जोगी, और टीचर्स, पटवारी, सरपंच, सचिव आदि उपस्थित रहे। सभी ढाबों में साफ सफाई, कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन, पशुओं को जूठन/ भोजन को बीच रोड के बजाय पीछे के एरिया में व्यस्थित मैनेजमेंट का स्ट्रिक्ट निर्देश दिया गया है। रोड पर पशुओं का जमावड़ा नही लगे और पशुओं के सम्बंध में रोड एक्सीडेंट नही हो, ये सुनिश्चित करें। बांगो थाना प्रभारी द्वारा बड़ी ट्रकों के चालकों के अल्कोहल मशीन के द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने का चेकिंग अभियान चलाया गया और रात्रि 7.00 बजे के बाद भी इस तरह की चेकिंग अभियान हेतु निर्देशित किया गया।