गरियाबंद. जिले में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रायपुर से गरियाबंद जा रही तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स कार राजिम के कोपरा बस्ती के पास पेड़ से जा टकराई. इस सड़क हादसे में 5 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 6 गंभीर घायलों को रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में 13 साल की नाबालिग को हल्की चोटें आई हैं. मिली जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार लोग गरियाबंद के मालगांव के एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. खबरों के अनुसार कार में 12 लोग सवार थे, जोकि रायपुर के अभनपुर खट्टी गांव से दशगात्र कार्यक्रम में आए थे. दशग्रात्र कार्यक्रम से घर वापस जाते समय कार अनियंत्रित होकर राजिम थाना अंतर्गत कोपरा बस्ती के पास पेड़ से जा टकराई गई और हादसे का शिकार हो गई.