दुर्ग के VIP इलाके में सेक्स रैकेट का खुलासा:राजश्री होटल में पुलिस ने रेड मारकर लखनऊ और कोलकाता की युवतियों को पकड़ा, दलाल को भी हिरासत में लिया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। सुपेला थाना अंतर्गत नेहरू नगर स्थित राजश्री होटल में देर रात पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार के लिए लाई गई दो लड़कियों को पकड़ा है। एक लड़की लखनऊ और दूसरी कोलकाता की रहने वाली है। इन लड़कियों को जिस्मफरोशी के लिए लाने वाले दलाल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। दुर्ग के SP प्रशांत कुमार अग्रवाल को सूचना मिली थी कि सुपेला क्षेत्र के राजश्री होटल में अन्य राज्य से लड़कियों को लाकर अवैध काम कराया जा रहा है। इस पर उन्होंने महिला थाना प्रभारी सी तिर्की और एएसआई जलालुद्दीन के साथ सुपेला थाना स्टाफ को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।