दूसरी महिला के साथ रह रहे पति ने चरित्र शंका पर पत्नी पर किया हमला

कोरबा।घर से अलग हाेकर 4 साल से दूसरी महिला के साथ प्रेम विवाह कर रहे रहे पति ने गुरुवार की रात चरित्र शंका पर पहली पत्नी पर हमला किया। मामले में पुलिस ने आराेपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कटघाेरा थाना अंतर्गत ग्राम तानाखार निवासी राकेश डाेगरे पत्नी मधु काे छाेड़कर 4 साल से रजकम्मा में रहता है, जहां उसने दूसरी महिला से प्रेम विवाह किया है।समझाैते के तहत 3 बेटियाें में 2 राकेश के पास और 1 मधु के पास है। गुरुवार की रात मधु तानाखार में अपने मायके में साे रही थी। बिजली गुल हाेने पर वह घर के परछी में साेई थी। रात करीब डेढ़ बजे राकेश डाेगरे वहां घर के पीछे दरवाजे से अंदर पहुंचा, जाे परछी में साे रही पत्नी के पास पहुंचकर चरित्र शंका पर गाली-गलाैज करने लगा। साथ ही रजकम्मा चलने कहने लगा। मधु ने मना किया ताे उसने जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। मधु घायल हाे गई। चिल्लाने पर परिवार के सदस्य पहुंचे, जिन्हें देखकर राकेश भाग गया।