राजनांदगांव। राजनांदगांव की मानपुर पुलिस ने 11 जून को एक युवक पर नक्सली सहयोगी होने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का दावा है कि युवक को बम, बारूद और नक्सली पर्चे के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। युवक के परिजनों का कहना है कि नक्सली मोर्चे पर लंबे समय से असफल रही पुलिस निर्दोष आदिवासी युवक को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत फंसाने की कोशिश कर रही है। इस मामले में तीन दिन से युवक के परिजन और आदिवासी समाज के लोग भारी संख्या में पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने थाने पहुंच रहे हैं। बता दें मानपुर पुलिस ने 11 जून की सुबह परदोनी स्कूल के पास घेराबंदी कर एक युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा था कि युवक नक्सलियों का सहयोगी है और उसे मोटरसाइकिल सहित बम, बारूद और नक्सली पर्चे के साथ पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से समूचे मानपुर क्षेत्र में आक्रोश है। एफआईआर दर्ज होने के बाद 3 दिनों से लगातार युवक के परिजनों और आदिवासी समाज के लोगों ने थाने से लेकर सड़क तक पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।