बलौदा बाजार जिले की शिक्षिका रीना ठाकुर को पिछले 8 महीने से वेतन नहीं मिल रहा था। उनसे स्थानीय अफसर और कर्मचारी घूस मांग रहे थे। बकरा भात की पार्टी मांग रहे थे। दैनिक भास्कर ने सोमवार को इस खबर के साथ ये मुद्दा सरकार के जिम्मदार लोगों तक पहुंचा। मंगलवार को इसका असर ये हुआ कि बकरा भात की पार्टी मांगने वाले क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है। कुछ ही देर बाद 8 महीने से रुकी सैलरी भी शिक्षिका को देने का आदेश कलेक्टर ने दे दिया।
शिक्षक नेता विवेक दुबे ने बताया था कि महिला शिक्षिका से बकरा भात की दावत कसडोल के शिक्षा विभाग के बाबू हरीश पालेश्वर मांग रहे हैं। 8 महीने से उन्हें वेतन न देकर तंग किया जा रहा है। बलौदा बाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बया में पदस्थ व्याख्याता रीना ठाकुर इन घटनाओं से मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थीं। डीडीओ प्राचार्य आर आर जगत और हरीश पालेश्वर ने मिलकर इस महिला शिक्षक का जीना मुश्किल कर दिया था। इस मामले की शिकायत पिछले कई महीनों से लोक शिक्षण संचालनालय यहां तक की मुख्यमंत्री कार्यालय में भी की गई थी।
