बड़ी खबरः देश भर में आतंकियों के ठिकानों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, अलकायदा के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कसा शिकंजा, इन जगहों पर की छापेमारी

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की Anti-Terrorist Squad (ATS) ने अलकायदा के 2 आतंकवादियों को लखनऊ से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कई राज्यों में शिकंजा कसा है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अलग- अलग राज्यों में सर्जिकल स्ट्राइक की है. पुलिस ने पहले यूपी ATS ने आतंक के बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों के साथ प्रेशर कुकर बम भी मिला है.

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से लेकर देश के बाकी हिस्सों में भी बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान आतंकियों के तार बांग्लादेश से जुड़ते दिखाई दिए. दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक भारतीय सुरक्षा एजेंसियां तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही हैं. कानपुर में भी बड़े पैमाने पर आतंकी नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. लखनऊ में 2 आतंकियों के पकड़े जाने के बाद ATS की दो टीमें फौरन कानपुरके चकेरी, जाजमऊ, चमनगंज और बेगमगंज समेत कई इलाकों में छापेमारी करने

आतंकियों से पूछताछ के दौरान कानपुर में मौजूद उनके साथियों के बारे में जो जानकारी मिली उस नेटवर्क की व्यापक पड़ताल हुई. सूत्रों के मुताबिक पुलिस और एटीएस की टीम की दबिश में चमनगंज के पेचबाग से एक संदिग्ध के पकड़े जाने की खबर मिली है.

लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ-साथ हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार, यूपी एटीएस ने जिस घर में छापा मारा था, उसमें 7 लोग रह रहे थे, जिसके बाद पांच लोगों के वहां से भागने की जानकारी है. इसी वजह से एटीएस ने आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया