बाउंड्रीवाल को लेकर उलझे दो पक्ष, एक दूसरे पर लगाया आरोप

हरदी बाजार के सपेरा मोहल्ला मैं आज वहां निवास इस गरीब आदिवासी सपेरा लोगों के द्वारा अपने मोहल्ला के सामने अपने धर्म गुरु बुढ़ा देव और महापुरुषों का स्थल बना करके बाउंड्री वाल किया गया था तथा अपने घरों में कोई भी जानवर प्रवेश न करें इसकी सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल का निर्माण करके सुरक्षित किया गया था तथा आसपास के गरीब आदिवासी लोगों का मकान को हरदी बाजार के सरपंच पतियुवराज सिंह पंच श्रवण रात रे तथा हल्का पटवारी श्री कवर के द्वारा 5 से लोगों का बेजा कब्जा को निजी ट्रैक्टर से बिना सूचना दिए जबरदस्ती तोड़वा दिया गया है मोहल्ला में अनेकों बेजा कब्जे हैं तथा उक्त जमीन राजस्व बड़े झाड़ की जंगल की भूमि हैं तथा इसका रकबा लगभग 45 एकड़ हैं इस जमीन में अनेकों लोग घर बनाए हुए हैं लेकिन मात्र कुछ लोगों को टारगेट करके और दुश्मनी वास इस तरह की क्षति पहुंचाए गए हैं जो गंभीर निंदनीय है इसकी उच्च स्तरीय जांच करते हुए संबंधित पटवारी सरपंच पति पंच श्रवण रात्रे के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया गया अभी वर्तमान में कोरबा जिला में धारा 144 लागू है तथा लाक डाउन भी लगा हुआ है तथा सपेरा बस्ती के लोग भूख वह करोना से से ग्रसित हैं ऐसे समय में दुश्मनी वस बेजा कब्जा तोड़ना लोगों की समाज से परे हैं उत्तर घटना जन प्रति निधि ने कठोर निंदा की तथा रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है