कोरबा में आए आधी तुफान ने चारो तरहफ तबाही मचाई। एनटीपीसी धनरास में 4 मवेशियों की मौत हो गयी। वहीं कई घरो के सीट उड़ने के साथ ही कई पेड़ धराशाई हो गए। विद्युत वितरण विभाग द्वारा अब तक बिजली व्यवस्था को ठीक नहीं किया जा सका है। इसके साथ ही कोरबा के इंदिरा स्टेडियम स्थित तीन हाई मास्क लाइट को नुकसान हुआ वहीं शहीद ऑडिटोरियम की छत उड़ गई।