भारत अल्युमिनियम कंपनी बाल्को व ब्लैक स्मिथ कंपनी द्वारा पर्यावरण नियमों की अनदेखी की जा रही है यह कहना है छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के नेता दिलीप मिरी का। दिलीप ने बालको प्रबंधन पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया है। पर्यावरण मंडल द्वारा आदेश जारी किया गया था कि नदी नालों के 500 मीटर के बाहर ही राखड़ को फेंका जाए, लेकिन बालको अपनी हठधर्मिता को त्यागने को तैयार नही है। छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के नेता दिलीप मिरी ने प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की लेकिन बालको अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा।













