कोरबा। समाजिक संगठन मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा बालको ग्रामीण शाखा द्वारा आदिवासी ग्राम चूईया में अति पिछड़े आदिवासी बिरहोर मांझी के समग्र विकास एवं सभी आदिवासियों की गरीबी और पिछड़ेपन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन ग्रामपंचायत भवन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती ,अध्यक्षता ग्राम सरपंच शिवराज सिंह राठिया,विशेष अतिथि जनपद सदस्य जगलाल राठिया,कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के केंद्रीय प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता सुनील सिन्हा,कुर्मी गाभे ल समाज के नेता रामकुमार वर्मा ,संभागीय महासचिव जयप्रकाश पोरते ,जिला महासचिव मीरा पोरते ,जिला संयोजक क्रांति कुमार साव,जिला सांस्कृतिक सचिव कु.रंजीता , जिला प्रचार सचिव खुसबु राठौर,जिला संगठन सचिव निर्मल कसार,बालको क्षेत्र के अध्यक्ष प्यारेदास महंत,उपाध्यक्ष रूपा महीलंगे, गौठान अध्यक्ष रामप्रसाद राठिया, बिरहोर समाज के तारासिंह , घोसेराम बिरहोर तथा बिरहोर समाज के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती ने संगोष्ठी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिरहोर, कोरवा और अन्य सभी आदिवासियों को मुख्य धारा में लाने के लिए हमने बहुत बड़ी लड़ाई बिना सत्ता में रहकर किए जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण से लेकर उनकी शिक्षा,सस्ता अनाज और रोजगार , उनके गांवों तक पक्की सड़के बनवाने और बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए बेहद संघर्ष किए ।पहले लेंब्रू तक पक्की सड़के न होने से शिक्षा, स्वास्थ्य विकास कुछ भी नहीं था।लेकिन आज आप लोग देख रहे हो सीधे मास्टर लोग यहां तक महिलाएं भी अपनी स्कूटी में गांव गांव प ढाने निकल जाते है।किन्तु अभी भी हमारी शांति पूर्वक लड़ाई अभी रोजगार और बुनियादी सुविधाओं की गारंटी दिलाने की चल रही है।आदिवासी समाज को अपनी स्वेच्छा से शराब और नशाखोरी बंद करना होगा। आप सब भारत के असली मालिक हो इसलिए महादेव बुद्ध के अनुसार अपने दीपक स्वयं बनना होगा।
गांव के सरपंच शिवराज सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण किया और सभा में ही जनपद सदस्य जगलाल राठिया के साथ मिलकर राशन कार्ड,पेंसन,प्रधान मंत्री आवास काबिज जमीन के पट्टे की समस्याओं का निराकरण सम्बन्ध में सार्थक प्रयास किए। मोर्चा की इस सुंदर पहल का सभी ग्रामीणों ने सराहना किए और बड़े पैमाने पर आगे शिविर रखकर समस्याओं के समाधान करने का निर्णय लिए।कार्यक्रम की शुरुवात में महादेव बुद्ध भगवान और संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर स्वागत किया गया ।साथ ही अतिथियों का स्वागत और सबके लिए स्वल्पहार की व्यवस्था की गई थी।
