“सख्ती की जरूरत थी” : अधिकारी की टिप्पणी पर बोले हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज का मुद्दा गरमाता जा रहा है. लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस बीच, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस कार्रवाई का बचाव करते हुए दिखाई दिए. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि आईएएस अधिकारी के “शब्दों का चयन” सही नहीं था. अधिकारी ने पुलिसकर्मियों से “किसानों का सिर फोड़ने” की बात कही थी.

मुख्यमंत्री खट्टर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यद्यपि अधिकारी ने जिन शब्दों का चयन किया, वो सही नहीं थे, लेकिन कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सख्ती बरती जानी चाहिए.”