knn24.com/रायपुर । राजधानी में तीन तलाक का मामला सामने आया है। राजातालाब में रहने वाली महिला ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जहीर हुसैन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि साल 2009 में पीड़िता की शादी आरोपी के साथ हुई थी, दोनों की बेटी भी है। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि शादी के तुरंत बाद से ही दोनों में लड़ाई-झगड़ा होने लगा। इधर विवादों के बीच में इस साल सितम्बर महीने में आरोपी ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पीड़िता अपने मायके आ गई थी, लेकिन आरोपी मायके में आकर भी बेटी की कस्टडी को लेकर विवाद करता था।

पुलिस का कहना है कि आरोपी आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ थाने में 3 वारंट है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम और दहेज प्रताड़ना से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।