12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर माशिम का बड़ा फैसला…. कोरोना पॉजेटिव परीक्षार्थियों को मिलेगी ये सुविधा

कोरोना की वजह से 12वीं बोर्ड की परीक्षा परीक्षार्थी घर बैठे ही देंगे। परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेकर जायेंगे और घर में लिखकर 5 दिन के भीतर केंद्र ही में जमा करा देंगे। हालांकि इन व्यवस्थाओं के बावजूद एक सवाल सामने आ रहा था कि अगर परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी को कोरोना हो जाये तो क्या होगा ? ….माध्यमिक शिक्षा मंडल ने व्यवस्था दी है कि 1 जून 2021 से 5 जून 2021 की अवधि जब प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दिये जायेंगे…..या 6 जून 2021 से लेकर 10 जून 2021 की अवधि में जब उत्तर पुस्तिका जमा किया जाना है…उस दौरान अगर कोई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित होता है तो वो खुद प्रश्न लेने नहीं आकर या उत्तर पुस्तिका जमा कराने नहीं जाकर अपने किसी परिजन या सदस्य को नामित कर सकता है।