knn24/राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आज पुलिस ने दबिश देते हुए लाखों रुपए का लहान नष्ट किया। पुलिस जब कार्रवाई कर रही थी तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर गुलेल से वार किये गये और उन पर पत्थर भी चलाए गए। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कंजरपुरा की है, जहां पुलिस ने दबिश देकर 12 लाख रुपए अधिक लहान नष्ट किया गया है। शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाला यह लहान कच्ची शराब के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। कार्रवाई के दौरान पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया और आरोपियों द्वारा गुलेल से पुलिस के ऊपर पत्थर भी चलाए गए। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने आंसू गोले भी दागे और 7 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया है। बता दें मुरैना में जहरीली शराब से दो दर्जन लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन ने नकली शराब बनाने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।