जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार ने शनिवार को करतला, कटघोरा व कोरबा जनपद के गाेठानों का निरीक्षण किया। सीईओ ने एक हफ्ते के भीतर अव्यवस्था सुधारने कहा। ग्राम पंचायत जमनीपाली के सचिव गणेश राम को गाेठान के कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया।

दमखांचा पंचायत के रोजगार सहायक को बीते ढाई महीने में ग्रामीणों की मांग के बाद भी मनरेगा के कार्य उपलब्ध नहीं कराने पर सेवा से अलग करने निर्देश दिए। अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर 6 अधिकारी व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीईओ ने कहा कि गाेठानों मे पशुओं के लिए चारा, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षागत व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लिया जाए। ग्राम पंचायत तिलकेजा, कटघोरा के ग्राम पंचायत धनरास, करतला के ग्राम पंचायत जमनीपाली व दमखांचा के गौठानों में वर्मी टांका निर्माण कार्य पूरा कार्य कर लें। जिला पंचायत सीईओ ने अव्यवस्था को देखकर अफसरों को फटकार भी लगाई।