रायपुर में ढाबा संचालक से मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि धारदार तलवार और डंडों के साथ 5 लोग ढाबे में घुसे। इसके बाद संचालक और कर्मचारियों को पीटने लगे।
पूरा मामला रायपुर के उरला थाने क्षेत्र के न्यू पंजाब ढाबा का है। यहां शनिवार की रात 8 लाख के लेन-देन में मामा ने ही ढाबे के मालिक भांजे गुरुजीत सिंह, मैनेजर और कर्मचारियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी मामा समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामा-भांजे के बीच 8 लाख के लेनदेन का मामला
उरला थाने से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट करने वाला आरोपी जगीर सिंह ढाबा संचालक का मामा है। मामा जगीर ने लोन करवा कर ट्रक दिलवाया था, लेकिन भांजे ने किस्त नहीं पटाई। इस वजह से आरोपी मामा को 8 लाख का नुकसान हुआ था।
शनिवार की रात आरोपी मामा अपने 4 साथियों के साथ ढाबे पहुंचा। आते ही आरोपियों ने ढाबे में मौजूद लोगों पर फरसा, तलवार, गंडासे और डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान मैनेजर जसपाल सिंह, ढाबा संचालक भांजा और कर्मचारियों को गंभीर चोट आई है।