कोरबा। कोरबा जिले की कुसमुंडा पुलिस ने वीरेंद्र कुमार पटेल और उसके भाई धीरेंद्र को पुलिसकर्मियों के साथ उलझने और ट्रांसफर कराने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है । आरोप है कि वीरेंद्र और उसका भाई एक व्यक्ति से उलझने के साथ समझाने के लिए पहुंची पुलिस से वह हुज्जत कर रहा था । टीवी सीरियल में काम करने के साथ कई अधिकारियों से अच्छे संबंध होने का दावा करते हुए वह कुसमुंडा पुलिस पर रॉब जमा रहा था।

 

उसने एएसआई रफीक खान और आरक्षक से अभद्रता की। इस आधार पर उसके खिलाफ 294, 323, 506, 186 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है