इंदौर: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwaad Yatra) के दौरान इंदौर (Indore) के एक थाने में पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान घोड़े को भाजपाई रंग में रंग दिया था. ये घोड़ा छावनी क्षेत्र के एक स्वागत द्वार के पास नजर आया. बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व पार्षद रामदास गर्ग ने इसे बुलवाया था. घोड़े को भाजपाई रंग में रंगा देखकर कई लोगों को यह बात पसंद नहीं आई. उन्होंने एक पशु के साथ क्रूरता का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा ने पशुओं को भी नहीं छोड़ा.

यात्रा के दौरान घोड़ा लोगों के आकर्षक का केंद्र बन गया था. घोड़े की पीठ पर कमल का फूल बनाया गया और आगे का हिस्सा भगवा रंग से रंगा गया, वहीं पीछे घोड़े पर हरा रंग किया गया था.