दीपका/गेवरा:- एसईसीएल के अधिकारियों की उदासीनता और जिला प्रशासन के द्वारा भूविस्थापितों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अपेक्षित दबाव नहीं डालने के कारण भूविस्थापित उपेक्षितों का जीवन जी रहे हैं।

आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके भूविस्थापितों ने ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले 3 अक्टूबर से जारी आंदोलन के अगले क्रम में आज दीपका परियोजना खदान में उत्पादन ठप कर दिया। इसी तरह 3 अन्य परियोजनाओं में भी निधारित दिवस पर उत्पादन बंद कराया जाएगा। बात नहीं बनी तो चारों परियोजनाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद कराने की कमर कस ली गई है। भूविस्थापितों का आक्रोश तो इस कदर है कि आज आंदोलन के दौरान प्रशासन, पुलिस और एसईसीएल के अधिकारियों की बारंबार की रही विनती को भी नजरंदाज कर दिया गया। आंदोलनकारी सुबह 8 बजे से 5 बजे तक खदानबंदी के लिए उत्पादन क्षेत्र में डटे ही रहे।