कोरबा । तरह-तरह से ठगी को अंजाम देने वाले अज्ञात ठगों के द्वारा अब बीएलओ को भी अपने निशाने पर रखा जा रहा है। निर्वाचन संबंधी कार्यों में मैदानी स्तर पर अहम भूमिका निभाने वाले बीएलओ को प्रशासन/जिला निर्वाचन की ओर से सजग किया जा रहा है ताकि वे किसी भी तरह से वे ठगों के झांसे में न आएं।
निर्वाचन संबंधी कार्यों में मैदानी स्तर पर बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) अहम भूमिका निभाते हैं और मतदाता सूची तैयार करने में भी इनका अहम योगदान होता है। शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम से लेकर विभिन्न विभागों से कर्मचारी लेकर बीएलओ का कार्य कराया जाता है और इसके एवज में बीएलओ को मानदेय स्वरूप 6 हजार रुपए प्रदाय करते हैं। जिला निर्वाचन के अधीन येे बीएलओ कार्यरत होते हैं। जिले के कोरबा, रामपुर, कटघोरा व पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 1 हजार 80 बीएलओ कार्यरत हैं। अब ठगों ने इन बीएलओ को भी टार्गेट में रखा है। पिछले कुछ महीनों से जिले के कई बीएलओ अथवा को फोन कर स्वयं को अधिकारी बताते हुए कहा जा रहा है कि उनको नया एप एनीडेस्क रिमोट डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर अपने मोबाईल में इंस्टॉल करना है और यदि ऐसा नहीं करोगे तो आपका पेमेंट रोक दिया जाएगा।