कोरबा। वैसे तो शहर में बिना परमिट के दौड़ने वाले बसों की संख्या सैकड़ों में होगी। बिना परमिट के बसों को संचालित कर कर एक और बस मालिक जहां मालामाल हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग को करोड़ों का चूना लग रहा है लेकिन इन सब के बाद भी लापरवाह बस मालिकों पर कार्रवाई की अगर बात करें तो समय-समय पर केवल खानापूर्ति की जाती है ।
यही कारण है कि कोरबा शहर के गुप्ता बस सर्विस और पॉपुलर बस सर्विस की बस बिना परमिट वाले क्षेत्र में दौड़ रही है। सूत्र बताते है कि इनको बालको से अंबिकापुर और अंबिकापुर से भगुवा तक बस का परमिट मिला हुआ है, जिसके बाद भी इस बस को बालको से नहीं बल्कि कोरबा से चलाया जा रहा है।
जाहिर है बिना परमिट वाले रोड पर बस चलाने से अन्य बस संचालकों को परेशानी हो रही है ।।जिसके कारण टीपी नगर क्षेत्र में तनातनी का माहौल है । यह तो सभी जानते हैं कि कोरबा के टीपी नगर में किस कदर गुंडई होती है । स्थानीय ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि बाहरी लोगों का दबदबा टीपी नगर में बढ़ता जा रहा है जिसके कारण उनका व्यापार भी काफी प्रभावित हो रहा है।
लालच के चक्कर में बिना परमिट वाले रोड पर बसों का संचालन तो बेधड़क किया जा रहा है । लेकिन जब यहां पर हादसे होते हैं तो यात्रियों की जान सांसत में पड़ जाती है। वैसे भी पिछले कुछ दिनों में बसों के पलटने की घटना शहर में कुछ ज्यादा ही हुई है । ऐसे में परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को संबंधित बस चालकों पर कार्रवाई करने की जरूरत है। ताकि लाभ के चक्कर में बसों का फेरा अधिक लगाने की जो होड़ शहर में मची हुई है और जो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उन पर नकेल कसी जा सके।
