रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसे का LIVE VIDEO सामने आया है. नशे में धुत कार सवार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. जिससे एक हेड कांस्टेबल का एक पैर कटकर अलग हो गया. जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी सहित कुछ लोग बाल-बाल बच गए. पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को हिरासत में लेकर उन पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र की है.जानकारी के मुताबिक रायसेन जिले के बरेली थाने में पदस्थ एसएएफ के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र यादव और आरक्षक हरिसिंह रात्रि गश्त पर थे. इस दौरान टॉकीज चौराहे पर रात लगभग 1:30 बजे भोपाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (एमपी 04 ईए 5684) ने रौंद दिया. हादसा इतना भयावह था कि पुलिसकर्मी उधरकर दूर जा गिरे. हेड कांस्टेबल राजेन्द्र यादव का मौके पर एक पैर कटकर अलग हो गया. आरक्षक हरिसिंह घायल हो गया. जिन्हें सिविल हॉस्पिटल बरेली ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राजेन्द्र यादव की मौत हो गई. बताया जाता है कि कार में तीन लोग सवार थे जो कि शराब के नशे में थे. तीनों कार सवारों को पुलिस ने पकड़ लिया है.
हादसे का LIVE VIDEO: तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला, एक पैर कटा, मौत @CollectorRaisen @PROJSRaisen @sp_raisen @Raisen @MpPoliceOffici1 #raisen #mp pic.twitter.com/nR6Hf2GFqV
— Akhilesh jaiswal (@akhileshjais29) February 14, 2023












