मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बरहोरी गांव में युवक की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक का अर्धनग्न शव गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मंडप समारोह में थप्पड़ मारने से नाराज होकर उन्होंने गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी थी। खास बात ये है कि हत्या की सूचना भी एक आरोपी ने ही पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक, घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के बरहोरी में रविवार को यादव परिवार के घर मंडप और ओली का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने और जंगल से मंडप की लकड़ी लेने के लिए गांव का अशोक चौधरी (35) भी गया था।
शाम को अशोक चौधरी मंडप कार्यक्रम से निकला और सोमवार को उसका अर्धनग्न शव गांव के बाहर पड़ा मिला था। इस मामले में पुलिस ने करीब 100 लोगों से पूछताछ की।

सोमवार को ग्रामीणों ने किया था विरोध
सोमवार सुबह अशोक चौधरी का शव गर्दनचुआं में सड़क किनारे मिलने की सूचना पर जनकपुर थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने लोगों को समझाइश देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
जांच में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर और गले में बेल्ट कसकर हत्या करना पाया गया। उसके कपड़े और चप्पल करीब सौ फुट दूर मिले थे। उसे घसीटे जाने के भी निशान मिले। इसके साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई गई थी।
जिसने दी सूचना, वहीं निकला आरोपी
जांच के दौरान पुलिस ने मंडप समारोह में शामिल करीब 100 लोगों से पूछताछ की। पता चला कि मृतक अशोक चौधरी के चाचा को उसका शव मिलने की सूचना आरोपी राजबहादुर सिंह ने दी थी। पुलिस ने राजबहादुर से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपने रिश्ते में भाई सुखदेव के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया।
