सरगुजा जिले में पीएम आवास में गड़बड़ी करने के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। सरगुजा प्रवास पर पहुंचे वित्तमंत्री और सरगुजा प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने दोषियों के खिलाफ 15 दिन में कार्रवाई करने कलेक्टर और सीईओ को सख्त निर्देश दिए हैं। ओपी चौधरी ने कहा कि, पूर्व सरकार के लोग ही भ्रष्टाचार में डूबे थे। अब एसीबी को फ्री हैंड कर दिया गया है।
सरगुजा के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार रात तक अधिकारियों की बैठक ली। सरगुजा में ऐसे 10 बड़े प्रोजेक्ट चिन्हांकित करने के निर्देश कलेक्टर भोसकर को दिए, जो जिले की पहचान बन सके। आमजन को लंबे समय तक इनका लाभ मिलता रहे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्पोर्ट्स, पर्यावरण सौंदर्यीकरण, सड़क, शहरी विकास, रोजगार आदि से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट चिन्हांकित करें। इन्हें डीएमएफ, सीएसआर जैसे मद के सहयोग से तैयार कराने की कार्ययोजना बनाकर पूरा कराएं।
ACB प्रदेश में फ्री हैंड
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, पहले की सरकार में खुद सरकार चलाने वाले भ्रष्ट थे, तो एसीबी उन पर छापे नहीं डाल सकती थी। एसीबी को एक्टिव कर स्पष्ट रूप से विष्णुदेव साय सरकार में फ्री हैंड किया गया है। जो भी भ्रष्टाचार करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
