कोरबा, 08 जनवरी 2025: आज दोपहर कोरबा जिले के किसानों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अचानक सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। ये किसान इतवारी बाजार मार्ग में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से अपनी पूरी राशि न मिलने के कारण आक्रोशित थे। किसानों का कहना है कि धान बिक्री के एवज में उन्हें जो राशि मिल रही है, वह न के बराबर है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो रही है।

किसान अपनी शिकायत लेकर मुख्य सड़क पर जमा हो गए, जिसके बाद कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेल और बैंक के शाखा प्रबंधक मौके पर पहुंचे। किसानों ने बताया कि उन्हें केवल ₹25,000 ही दिए जा रहे हैं, जबकि उन्हें पूरी राशि की आवश्यकता है। ग्राम लबेद के किसान उमेंद्र सिंह ने कहा, “मुझे ट्रैक्टर की किश्त ₹95,000 की जमा करनी है, लेकिन यहां से मात्र ₹25,000 ही मिल रहे हैं। अब मैं अपनी किश्त कैसे जमा करूंगा?”