कोरबा। नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान को लेकर कोरबा में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर अजीत बसंत ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रूपल ठाकुर के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 163 पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदान को नागरिकों का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार बताया।
पत्नी ने डाला पहला वोट!
मतदान केंद्र पर पहुंचे कलेक्टर अजीत बसंत ने पहले बीएलओ काउंटर से विधिवत मतदाता पर्ची ली और फिर मतदान किया। दिलचस्प बात यह रही कि मतदान केंद्र में पहला वोट उनकी पत्नी श्रीमती रूपल ठाकुर ने डाला, जिससे यह एक खास संयोग बन गया।