कोरबा के दादर खुर्द क्षेत्र में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर एक अनोखी घटना सामने आई। मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर लौटे परिवार के होश उस समय उड़ गए जब उन्होंने अपने घर में एक जहरीले नाग को देखा। देखते ही देखते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

स्नेक रेस्क्यूर उमेश यादव ने दिखाया साहस

परिवार ने बिना देर किए स्नेक रेस्क्यू टीम से संपर्क किया। स्नेक रेस्क्यूर उमेश यादव तुरंत मौके पर पहुंचे और बहादुरी से नाग को सुरक्षित पकड़ लिया। उमेश की सूझबूझ और तत्परता से किसी भी तरह की अनहोनी टल गई। बाद में उन्होंने नाग को जंगल में छोड़ दिया।