कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की अंबिका ओपन कास्ट माइन का काम पूरी तरह से ठप हो गया है। करतली गांव के प्रभावित ग्रामीण पिछले पांच दिनों से बसाहट और रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
तहसीलदार ने की ग्रामीणों से बातचीत, नहीं निकला हल
मंगलवार को तहसीलदार सूर्य प्रकाश केसकर प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। उन्होंने समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। गांव के सरपंच ज्योतिष ने बताया कि पिछले पांच सालों से छोटे खातेदारों को रोजगार और पुनर्वास की मांग की जा रही है।
सरपंच का कहना है कि SECL प्रबंधन जबरन विस्थापन करना चाहता है, लेकिन प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा और बसाहट की सुविधा नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन उनकी अनदेखी कर रहा है और बिना उचित पुनर्वास नीति लागू किए उन्हें उजाड़ना चाहता है।