कोरबा, 23 मार्च 2025 – बांगो थाना क्षेत्र के प्राचीन कोसगई दाई मंदिर में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।