कोरबा: जिले के सीतामणी क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद रेत माफियाओं का कब्जा बढ़ता जा रहा है। अवैध खनन से रोजाना लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है, जबकि अंधाधुंध खनन के कारण नदी का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है। प्रशासन की तमाम कोशिशों और सख्त आदेशों के बावजूद जेसीबी, ट्रैक्टर और टिप्पर की गड़गड़ाहट दिन-रात जारी है।
अवैध खनन में सक्रिय माफियाओं का गिरोह
प्रतिबंध के बावजूद सीतामणी रेत खदान से विश्वा पटेल, ननकी पटेल, सद्दाम, शहजाद, घनश्याम, गंगापुर, शोएब, रवि पटेल और राजा गुप्ता समेत अन्य लोग धड़ल्ले से रेत खनन कर रहे हैं। दिन-रात भारी मशीनों से रेत निकाली जा रही है, जिससे नदी की गहराई लगातार बढ़ रही है। इसके चलते जलस्तर नीचे गिर रहा है और आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा।