जिले के करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम केराकछार में खेत को देखने गए एक किसान पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घायल किसान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में भर्ती कराया गया है। वन विभाग की ओर से उसे तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है।जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी के हमले की यह घटना कोरबा वनमंडल के ग्राम केराकछार में गुरुवार शाम 5 बजे के लगभग घटित हुई। बताया जाता है कि केराकछार निवासी सुख सिंह पिता इतवार सिंह उम्र 35 वर्ष अपने खेत को देखने गया था तभी उसका सामना पेड़ के पीछे छिपकर बैठे एक खूंखार भालू से हो गया। भालू ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। हमले में सुख सिंह के दांया जबड़ा व कंधा जख्मी हुआ है। किसी तरह किसान ने अपने पास रखे डंडे से भालू का मुकाबला किया और उसे भगाने के साथ ही मदद के लिए गुहार लगाई। सुखसिंह की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले तथा उसके परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के साथ ही 112 वाहन को बुलाया और उपचार के लिए घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला भेजवाया जहां उसका उपचार जारी है