बालको प्रबंधन की कारगुजारी फिर हुई उजागर, शहजाद अहमद ने फिर लगाया आरोप

बालको की कार्यशैली से सभी वाकिफ है। लगातार आवाज उठाने के बाद भी प्रबंधन की आंख में जू तक नहीं रेंगती। लेकर बालको के स्थानीय युवा शहजाद आलम ने फिर से बालको की मनमानी को लोगों के सामने ला दिया। उन्होने ने बताया कि बालको प्रबंधन कोविड केयर के नाम से लोगों से 10 हजार वसूल रही है। साथ ही वैक्सीनेशन के नाम पर लोगों से 250 रूपए लिए जा रहे हैं, जबकि सार्वजनकि प्रतिष्ठान होने के कारण बालको को यह सुविधा फ्री में देनी चाहिए। इसके साथ ही बालको द्वारा गोद लिए ग्रामों के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को दूर मुख्यालय आना पड़ता है। बालको अपनी ही कर्मचारियों को सुविधा देने में भी नाकाम है,बारिश के कारण काॅलोनियो की सड़के जर्जर हो गई है। लेकिन प्रबंधन सड़को को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। इसके साथ ही शहजाद ने बालको के कारण उत्पन्न हो रहे राखड़ की समस्या को लेकर भी अपनी बात रही।