रायपुर। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले की लोकेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित पंडरी इलाके में ट्रेस की गई है, जिसके बाद मुंबई पुलिस तत्काल रायपुर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

मोहम्मद शिफाक को भेजा गया नोटिस

मामले में पुलिस ने रायपुर निवासी मोहम्मद शिफाक को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। धमकी भरे कॉल में इस्तेमाल किए गए फोन नंबर को ट्रेस करने पर पता चला कि यह नंबर मोहम्मद शिफाक के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो पंडरी इलाके में रहता है।