कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के दीपिका क्षेत्र में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा। दीपिका निवासी राजेश जायसवाल और हरदी बाजार निवासी श्यामू जायसवाल के घर पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी। टीम ने घर के सदस्यों को एक तरफ कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए, जिनकी जांच जारी है।