कोरबा, 5 फरवरी 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कोरबा में कांग्रेस सरकार और उसके पूर्व मंत्रियों पर तीखा हमला बोला। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शराब घोटाले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सिर्फ एक “मोहरा” जेल गया है, लेकिन घोटाले का असली मजा लेने वाले भी ज्यादा दिन तक जेल से बाहर नहीं रह पाएंगे। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
“एक आदिवासी को मोहरा बना दिया…”
मुख्यमंत्री साय ने अपने बयान में कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“कांग्रेस सरकार में शराब घोटाला हुआ था। अभी तो सिर्फ एक मोहरा अंदर गया है। एक आदिवासी को मोहरा बना दिया गया। ऐसा मंत्री जो खुद कहता था कि ‘मैं तो अनपढ़ हूं… अधिकारी जहां दस्तखत करवाते थे, वहीं कर देता था।’ बेचारा आदिवासी मंत्री, जिसे पढ़ना-लिखना भी नहीं आता था, उसे आबकारी मंत्री बनाकर घोटाले का पूरा मजा लिया गया। लेकिन अब घोटाले के असली खिलाड़ी भी जेल जाएंगे।”