रायपुर, 10 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी का आतंक एक बार फिर से सामने आया है। कोरबा जिले में तीन महिलाओं की हत्या के दो दिन बाद, अब जशपुर के बगीचा इलाके में हाथी ने चार लोगों की जान ले ली है। इस घटना ने क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात को जशपुर जिले के नगर पंचायत बगीचा के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 में एक हाथी ने उत्पात मचाया। हाथी ने कच्चे घरों को तोड़ते हुए क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। इस हमले में रामकेश्वर सोनी (35 वर्ष), उसकी बेटी रवीता सोनी (9 वर्ष), रामकेश्वर का भाई अजय सोनी (25 वर्ष) और पड़ोसी अश्विन कुजूर (28 वर्ष) की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हाथी के हमले के दौरान पड़ोसी युवक अश्विन कुजूर ने अपने दोस्तों की मदद करने की कोशिश की, लेकिन वह भी हाथी की चपेट में आ गया और जान गंवा बैठा। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

इस हमले से पहले, दो दिन पहले कोरबा जिले में एक दंतैल हाथी ने तीन महिलाओं की जान ले ली थी। जशपुर, कोरबा और सरगुजा क्षेत्रों में हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में भय और चिंता बढ़ गई है।

स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत कदम उठाने की बात की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके और प्रभावित परिवारों को उचित सहायता प्रदान की जा सके।